झोझूकलां (हरियाणा):-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के झोझूकलां पहुंचने पर कादमा-झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने ईश्वरीय व दिव्य गुणों की प्रतीक राखी बांध रक्षाबंधन के पावन वर्ष अवसर पर 15 दिवसीय “नशा मुक्त, सद्भावना युक्त समाज-निर्माण अभियान” का शुभारंभ किया।
माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी ब्रह्माकुमारी बहनों व संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि निःस्वार्थ भाव से सेवा कर समाज को नशा मुक्त व सद्भावना युक्त बनाने में अपना विशेष योगदान दे रही है।
इस अवसर पर झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत झोझू व बाढ़डा खंड के 50 गांवों में रक्षा सूत्र बांध नशा मुक्त व सद्भावना युक्त समाज बनाने की प्रेरणा दी जाएगी।
इस मौके पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने मुख्यमंत्री को आत्म स्मृति का तिलक लगा परमात्मा स्मृति की राखी बांधी व चित्र व सेवाकेंद्र द्वारा की गई सेवाओं की रिपोर्ट भेंट की। ब्रह्माकुमार सुनील ने दादी प्रकाशमणि जी के 18वें स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक वैश्विक रक्तदान शिविर की जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री बहन श्रुति चौधरी, महेंद्रगढ़- भिवानी लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह,बाढ़डा विधायक उमेद पातुवास, चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान, नगर परिषद चेयरमैन बख्शी राम सैनी, जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास, दंगल गर्ल बबीता फोगाट,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुनील इंजिनियर आदि उपस्थित थे।