News

Raksha Bandhan with Chief Minister of Haryana

लाडवा: रक्षाबंधन को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की लाडवा व बाबैन सैंटर इंचार्ज बीके ज्योति दीदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व उनकी धर्मपत्नी (हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष) सुमन सैनी जी को राखी बांधकर समाज की रक्षा के लिए सशक्त होने के साथ उनके स्वस्थ व खुशनुमा जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर  पर सुमन सैनी जी ने कहा कि यह राखी परमात्म-स्नेह व दृढ़ संकल्प का धागा बांध मनोविकारों से आत्मरक्षा करने का यादगार पर्व है।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन का स्नेहिल बंधन है। जो किसी भी जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समाज की संपूर्ण नारी जाति की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए! उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय का प्रबंधन और संचालन मातृशक्ति द्वारा, परमात्मा के निर्देशानुसार बहुत ही सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस संस्था का लक्ष्य है शांतिमय विश्व की पुन: स्थापना जिसका आधार है “स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन”। यह अनोखा संगठन पिछले कई दशकों से मनुष्यों को सहज राजयोग की विधि सिखाने के साथ साथ, परमपिता परमात्मा से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने का और उन्हें अपने जीवन में धारण करने का सुंदर अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने समाज सुधार का बीड़ा उठाया है वह सच में बहुत ही प्रशंसनीय हैं !
इस अवसर पर बीके ज्योति दीदी जी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि यूं तो बंधन किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन, इस रक्षाबंधन के बंधन में सभी बंधना चाहते हैं। जब हम ईश्वर के प्रेम व मर्यादाओं के बंधन में बंध जाते हैं तो विकारों और तमाम प्रकार की बुराइयों के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। विकारों से मुक्त होने और अनैतिकता से दूर रहने से स्वतः ही हमारी रक्षा होने लगती है। बी के ज्योति दीदी ने आगे कहा कि इस दिन की रस्मों का भी आध्यात्मिक रहस्य है कि तिलक आत्मिक स्मृति दिलाता है और गुणग्राही बनकर सर्व के गुणों को देखने की प्रेरणा देता है।